नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 727.21 अंक यानी 1.32 फीसदी लुढ़कर 54,375.47 के स्तर पर पहुंचा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 233.70 अंक यानी 1.42 फीसदी फिसलकर 16,264.35 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स 449 अंक नीचे 54,653 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 54,228 का निचला और 54,653 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से सिर्फ दो एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर में बढ़त हैं, जबकि 28 शेयरों में गिरावट है। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में मारुति, एक्सिस बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2 से 3 फीसदी तक टूटे हैं।
इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 शेयर में बढ़त और 44 शेयर गिरावट में हैं। इसके बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में हिंडालको, टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, एनटीपीसी और यूपीएल शामिल हैं, जबकि गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति, एक्सिस बैंक और टाइटन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 366 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,498 के स्तर पर बंद हुआ था।