लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अब सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने इस चरण के विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से चुनावी माहौल को गरमा दिया है। शनिवार शाम को सातवें चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा।
सातवें चरण का मतदान प्रदेश के नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को सुबह सात से शाम छह बजे तक होना है। कुल 54 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट पर हैं। कुल 2,05,51,521 (दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस) मतदाता हैं। इसमें 1,09,01,009 पुरुष, 96,49,495 महिला तथा 1017 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि सातवें चरण के चुनाव के लिए पांच मार्च यानी शनिवार को सायं 06 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। इस चरण के मतदान को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं।
इन नौ जिलों में है अंतिम चरण का मतदान
आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधानसभा पर सातवें यानि अंतिम चरण का मतदान है।
सातवें चरण की सीटें
सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (अजा), मेहनगर (अजा), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अजा), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अजा), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (अजा), जखनियां (अजा), सैदपुर (अजा), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अजा), पिण्ड्रा, अजगरा (अजा), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैन्ट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अजा), छानबे (अजा), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (अजजा) एवं दुद्धी (अजजा) शामिल हैं।