नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। ‘स्वच्छता, स्वाधीनता और सुलभ’ के थीम पर संस्कृति मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से “स्वच्छाग्रह” का आयोजन कर रहा है। सुलभ के मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ केंद्र के योग गुरु बाबा रामदेव वर्चुअली संबोधित करेंगे।
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र में सुलभ स्वच्छता, सामाजिक सुधार और मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक अपने विचार रखेंगे। इस मौके पर अमृत महोत्सव फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम में स्वच्छता, स्वाधीनता और सुलभ को बढ़ाने के लिए नए विचारों और उपायों पर चर्चा भी होगी।
शाम के सत्र में मुख्य अतिथि विजय गोयल शामिल होंगे। इस अवसर पर ध्रुव-संस्कृत बैंड की प्रस्तुति होगी। यह दुनिया का एकमात्र संगीत बैंड है जो संस्कृत भाषा में वैदिक-गण और स्तोत्र-गान की भारत की सबसे पुरानी परंपरा पर आधारित प्रस्तुति देते हैं।