India Air Force : भारतीय वायु सेना ने चांधन में किया फुल ड्रेस रिहर्सल, ‘वायु शक्ति’ एक्सरसाइज सोमवार को

जैसलमेर, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय वायु सेना के विमानों की जुगलबंदी और कलाबाजियों से पोकरण की पूरी फील्ड फायरिंग रेंज रोमांचित हो उठी। वायु शक्ति-2022 अभ्यास की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को हुई। भारतीय वायुसेना सोमवार को पोखरण फील्ड फायरिंग के चांधन रेंज में एक्सरसाइज करने जा रही है। इस अभ्यास में राफेल समेत करीबन 148 विमान हिस्सा लेंगे जिसमें 109 लड़ाकू विमान हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सोमवार को एक्सरसाइज के दौरान वायुसेना अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम को ‘वायु शक्ति’ नाम दिया गया है। इसी कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राफेल विमान रहे जिसकी गूंज पूरे रेंज में सुनाई दी। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह और वायुसेना के कई उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *