Bihar Blast DGP : बिहार के भागलपुर विस्फोट में अबतक 14 की मौत, 10 घायल

पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार में भागलपुर जिला के ततारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत काजवलीचक मोहल्ला में गुरुवार देर रात 11:30 बजे मो. आजाद के घर में हुए विस्फोट में अभी तक कुल 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और 10 अन्य व्यक्ति जख्मी हुए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल ने इसकी पुष्टि की है।

डीजीपी ने बताया कि मो. आजाद ने उक्त घर किराये पर दिया हुआ था, जिसमें लीलावती देवी का परिवार रह रहा था। सूचनानुसार यह परिवार पटाखा बनाने के काम में संलिप्त था। इसी परिसर में मो. आजाद गेट-ग्रिल का दुकान चलाता है। पड़ोस में रहने वाले महेन्द्र मंडल को भी पटाखा बनाने के काम में संलिप्त रहना बताया गया है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण इन पटाखों में विस्फोट होना बताया गया है।

डीजीपी ने बताया कि घटना की जांच एफएसएल टीम तथा बम निरोधक दस्ता द्वारा किया जा रहा है। विधि-व्यवस्था नियंत्रण में है तथा निगरानी रखी जा रही है। वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है तथा घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। प्रथम दृष्टया घटना में लापरवाही एवं शिथिलता परिलक्षित होने के कारण थानाध्यक्ष, ततारपुर, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु को निलंबित किया गया है।

विस्फोट में मारे गए लोग

मृतकों में लीलावती देवी (55), पिंकी देवी (30), आरती कुमारी (24), प्रियांशु कुमार (14), अयांश कुमार (02), महेन्द्र मंडल एवं उनके पुत्र सुनील मंडल, शीला देवी (55), नंदनी देवी (25), मुन कुमार (03) की मृत्यु हो गई। विस्फोट के प्रभाव में आये पड़ोसी राजकुमार साह के घर से गृहस्वामी राजकुमार विस्फोट के प्रभाव में पड़ोसी गणेश प्रसाद सिंह (60), उर्मिला देवी (60) की मृत्यु हो गई है। साह एवं उनके पुत्र 12 वर्ष राहुल कुमार उर्फ रोहित का शव मिला है।

विस्फोट में घायल और इलाजरत लोग

घायलों में नवीन मंडल (35) जख्मी हो गये। उनके घर में निवास कर रही वैष्णवी देवी, जया कुमारी (25), श्रवण कुमार (22), सोनी कुमारी, रिंकू कुमार साह, राखी कुमारी, शीला देवी (45) जख्मी हो गये। आयशा मंसूर (30) एवं मो. वसीर युसूफ जख्मी हो गये। इस घटना में जख्मी हुए सभी 10 व्यक्तियों का इलाज जेएलएनएमसीएच, मायागंज, भागलपुर में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *