Firozabad : फिरोजाबाद: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी मतगणना

फिरोजाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मार्च की सुबह आठ बजे से मण्डी समिति शिकोहाबाद में जनपद की सभी पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने उम्मीदवारों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये ।

मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विधानसभाओं के उम्मीदवारों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की जानकारी दी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की है कि वह अपने मतगणना एजेंटो को कैंडिडेट हैण्डबुक में दिए गए नियम व निर्देशों से भलीभांति अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहों पर ध्यान दे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल माॅनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कड़ी निगरानी रखी जा जाएगी और भ्रामक खबर व अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना केद्र में अलग-अलग विधानसभा वार बनाए गए पंडालों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पण्डाल में 14-14 टेबिल लगाईं जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर उम्मीदवार अपना एजेंट तैनात कर सकते हैं। मतगणना केद्र मण्डी समिति में उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेंटों का प्रवेश सुबह सात बजे से किया जाएगा। कोईं भी उम्मीदवार व एजेंट अपने साथ शस्त्र व मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक घड़ी, लैपटाॅप, आई पैड, टेबलेट, पेजर, बीडी सिगरेट, माचिश लाइटर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ, पानी की बोतल लेकर अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। सभी उम्मीदवार व एजेण्ट अपना पास अवश्य धारण करेंगे। एक बार मतगणना केंद्र में प्रवेश के बाद बाहर नहीं जाएंगे और यदि बाहर जाते है तो पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी अभिकर्ता एक टेबिल से दूसरे टेबिल या एक पण्डाल से दूसरे पण्डाल में नहीं घूमेगा।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मण्डी समिति व आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनों भागों में विभाजित करते हए क्रमशः आउटर काडर्न, इनर काडर्न एव आसोलेशन काडर्न में पुलिस की डयूटी लगाईं गयी है। तीन बैरियर लगाए गए है जिसमे एक बैरियर रामलीला ग्राउण्ड के पास लगाया गया है। इस बैरियर से आगे किसी भी प्रत्याशी, एजेण्ट कामिर्क का वाहन आगे नही जाएगा, दूसरा बैरियर सुभाष तिराहा पर लगाया गया है, इस बैरियर से आगे मण्डी समिति की ओर केवल वास्तविक एजेण्ट प्रत्याशी तथा मतगणना कामिर्क ही जाएगे और तीसरा बैरियर मण्डी समिति मुख्य गेट के सामने से फिरोजाबाद की ओर एनएच कट पर बैरियर लगेगा, यहां पर किसी भी प्रकार का आवागमन मण्डी समिति की ओर नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *