CBDT Income Tax Department : सीबीडीटी ने करदाताओं को अबतक 1.83 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 के बीच 2.09 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2021-22 में देश के 2.09 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया है। करदाताओं को यह रिफंड एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक के लिए जारी किया है।

विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 2,07,27,503 मामलों में 65,938 करोड़ रुपये के आईटी रिफंड जारी किए हैं जबकि कॉरपोरेट टैक्स के मद में 2,30,566 इकाइयों को 1,17,641 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक के लिए जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 के 1.70 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो कि 34,202.31 करोड़ रुपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *