Road accident: बोंगाईगांव : सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

बोंगाईगांव (असम), 02 मार्च (हि.स.)। बोंगाईगांव जिले के अभयपुरी में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात अभयपुरी से लामडिंग की ओर आ रही कार (एएस 01ईएच-9322) ने एक स्कूटी (एएस 19आर 0316) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी चालक और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल शकील इस्लाम और शहीदुल इस्लाम को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।