Scam Supreme Court UP Government : अंसल टाउनशिप घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने उप्र सरकार और प्रणव अंसल को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने अंसल टाउनशिप घोटाला मामले में प्रणव अंसल को मिली जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रणव अंसल को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

याचिका लखनऊ के गोमतीनगर विभूतिखंड निवासी सुनीता अग्रवाल ने दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अंसल टाउनशिप घोटाले में प्रणव अंसल की जमानत को रद्द करने की मांग की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 01 नवम्बर 2021 को प्रणव अंसल को जमानत दी थी।

लखनऊ अंसल टाउनशिप में घोटाले में विभूतिखंड, गोमतीनगर, हजरतगंज, पीजीआई समेत अलग-अलग थानों में करीब 25 मुकदमे धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज हैं। प्रणव अंसल अंसल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील अंसल के पुत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *