शिमला, 30 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में ठंड के कहर के बीच एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौेसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा। तीन फरवरी को मैदानी भागों में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 31 जनवरी को भी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। पहली फरवरी को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की आशंका के चलते पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों में सावधानी पूर्वक यात्रा करने की सलाह दी है।
मोैसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने रविवार को बताया कि दो व तीन फरवरी को पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इस दौरान शिमला सहित राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के एक व दो स्पैल हो सकते हैं। दो फरवरी को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश व मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी को येलो अलर्ट रहेगा। इस दिन कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों के मैदानी भागों में बारिश-ओलावृष्टि जबकि शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की आशंका है।
इस बीच प्रदेश में इस समय सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में धूप खिलने से राहत भी मिल रही है और लोग धूप का आनंद ले रहे हैं। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम साफ बना रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ, हालांकि अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
रविवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.6 , कुफरी में -1 , मनाली में -0.5, सुंदरनगर में 1.1, भुंतर में 1.7 , सोलन में 3.2 , पालमपुर व चंबा में 3.5 , मंडी में 3.9, धर्मशाला व हमीरपुर में 4.3 , बिलासपुर में 4.5 , डलहौजी में 4.8, शिमला में 5 , पांवटा साहिब में 6.6, जुब्बड़हट्टी में 7.4 और नाहन व ऊना में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।