Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

शिमला, 28 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में आगामी पांच दिन बारिश-बर्फबारी नहीं होगी। 1 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जताया है। इससे राज्य को शीतलहर से निजात मिलने के आसार हैं।

राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को अच्छी धूप खिली। इससे ठंड का असर कम हुआ। मौसम खुलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। रात के तापमान में जरूर कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग शुक्रवार को सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान -16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.4, शिमला के कुफरी में -3.4, कुल्लू जिला के मनाली में -3, सुंदरनगर में -0.3, भुंतर में 0.4, शिमला में 2, धर्मशाला में 2.2,ऊना में 4.4, नाहन में 7.7, पालमपुर में 0.5, सोलन में 1.5, कांगड़ा में 3, मंडी में 3.5, बिलासपुर में 4, हमीरपुर में 4.2,चंबा में 2,डलहौजी में 0.6, जुब्बड़हट्टी में 2.4 और पांवटा साहिब में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

प्रदेश में 212 सड़कें अभी भी अवरुद्धः पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से अभी भी 212 सड़कें अवरुद्ध हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 136 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा शिमला में 24, चंबा में 21, मंडी में 14, कुल्लू में 12, सिरमौर में 3 और किन्नौर में 2 सड़कें अवरुद्ध हैं। 64 पेयजल परियोजनाएं और 32 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। लाहौल-स्पीति में 31, चंबा में 21 और शिमला में 12 पेयजल परियोजनाएं बंद हैं। चंबा में 16, शिमला में 14, मंडी में 2 ट्रांसफार्मरों के बंद रहने से अंधेरा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *