नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 76.71 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़कर 57,200.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8.20 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 17,101.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 519 अंक ऊपर 57,795 पर कारोबार शुरू किया था। दिन में इसने 58,084 का ऊपरी और 57,119 का निचला स्तर बनाया। हालांकि, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में 15 शेयर बढ़त और 15 शेयर में गिरावट रहा। सेंसेक्स की गिरावट के पीछे मारुति सुजूकी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई का हाथ रहा। इन शेयरों ने करीब तीन फीसदी तक का नुकसान झेला।
इसी तरह एनएसई के निफ्टी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। कारोबार के दौरान निफ्टी भी शुरू में बढ़त लेने के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर बढ़त और 19 शेयर गिरावट में रहे। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान एवं कोरिया के बाजार नकारात्मक स्तर पर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 581 अंक टूटकर 57,276 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 125 अंक की गिरावट लेकर 17,152 के स्तर पर बंद हुआ था।