श्रीनगर, 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के बटमालू इलाके में शुक्रवार की शाम एक पुलिस कांस्टेबल को निशाना बनाकर आतंकी ने हमला कर दिया। हालाकि इस हमले में जवान बाल-बाल बच गया क्योंकि गोली उसके बिल्कुल पास से निकल गई। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके हमलावर आतंकी की तलाश शुरू कर दी है। यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकी स्थानीय हो सकता है, जिसका संबंध लश्कर के हिट स्क्वाड टीआरएफ से हो सकता है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बटमालू इलाके की एसडीए कॉलोनी के निकट शुक्रवार की शाम जब पुलिस कांस्टेबल मुनीर मेराज अपनी गोद में छोटे से बच्चे को उठाए बेकरी खरीदने जा रहा था। इसी बीच अचानक एक आतंकी ने सामने से आकर उसपर गोली चला दी। इस दौरान आतंकी का निशाना चूक गया और गोली मुनीर मेराज के कान के पास से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया।
गोली की आवाज से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बटमालू पुलिस ने सेना के साथ मिलकर हमलावर आतंकी की तलाश शुरू कर दी है।