Anantha Nageswaran : सरकार ने अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार किया नियुक्त, कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने आर्थिक सर्वे और आम बजट पेश होने से पहले डा. वी अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। नगेश्वरन ने शुक्रवार को अपना कार्यभार भी संभाल लिया।

नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने केवी सुब्रमण्यम की जगह ली हैं। सुब्रमण्यम ने इस पद पर 3 साल रहने के बाद 17 दिसंबर, 2021 को इस्तीफा दिया था। इससे पहले नागेश्वरम प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के पूर्व अंशकालिक सदस्य थे।

देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति से पहले अनंत नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है। बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी और एक फरवरी, 2022 को वित्त मंत्री संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *