हम अभी भी श्रृंखला में वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं : मोईन अली

ब्रिजटाउन, 27 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोइन अली ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-1 से पीछे रहने के बावजूद वापसी को लेकर आश्वस्त हैं।

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन टीम ने रोवमैन पॉवेल के 53 गेंदों पर जड़े गए बेहतरीन 107 रनों की शतकीय पारी और निकोलस पूरन के 43 गेंदों पर बनाए गए आतिशी 70 रनों की बदौलत 224 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम नौ विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से टॉम बैंटन (73) और फिलिप सॉल्ट (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

मैच के बाद मोईन ने कहा, “हमने अच्छा खेला, खासकर हमारे टीम के लिए पदार्पण कर रहे तीन खिलाड़ियों ने। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। यह एक बेहतर विकेट था, छोटी बाउंड्री और एक तरफ हवा चल रही थी। हम मैच में काफी समय तक थे। मैं लड़कों के लिए खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “सॉल्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, उम्मीद है कि आगे जाकर इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी, हम जानते हैं कि वह घरेलू स्तर पर क्या कर सकता है। हम अभी भी श्रृंखला में वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं।”

इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *