संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने कहा, सीरिया में सैन्य समाधान छलावा

न्यूयार्क, 27 जनवरी (हि.स.)। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत गेयर पैडरसन का मानना है कि सीरिया में सैन्य समाधान जैसी बातें महज छलावा हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को आगाह करने वाले शब्दों में उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान अग्रिम मोर्चों में कोई भी तब्दीली नहीं आने के कारण सीरिया में एक रणनीतिक गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पैडरसन ने कहा कि सीरिया पिछले 11 वर्षों से अधिक समय से युद्ध झेल रहा है। वहां लगातार हिंसा हो रही है। लोगों की तकलीफें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बावजूद वहां की स्थितियां साफ बताती हैं कि कोई सैन्य समाधान महज एक धोखा ही है। वहां कोई भी युद्धक पक्ष इस लड़ाई का समाधान तय नहीं कर सकता। हाल ही में आईएसआईएस आतंकियों द्वारा सीरिया की एक जेल पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना से लड़ाई भड़की, जिसके परिणाम स्वरूप हवाई हमले तक हुए और अनगिनत लोग हताहत भी हुए।

उन्होंने दावा किया आईएसआईएस के हमले के शिकार जेल को संचालित करने वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों ने उस जेल पर अपना नियंत्रण पुन: स्थापित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने दावा किया कि आईएसआईएस के अधिकांश लड़ाकों ने समर्पण भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक घटनाक्रम के बावजूद वहां फंसे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। उनमें से तमाम लोगों को तो विस्थापित तक होना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *