प्रधानमंत्री मोदी को लुभाया शिमला रेलवे स्टेशन की बर्फबारी ने

शिमला, 27 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों की रानी शिमला हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है और अगर सर्दियों में यहां बर्फबारी हुई हो तो यह आकर्षण कई गुना बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस आकर्षण के बिना नहीं रह सके। उन्होंने फेसबुक पर शिमला रेलवे स्टेशन पर हुई बर्फबारी की लुभावनी झलकियों को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या आपको यह तस्वीरें अच्छी नहीं लगती।

प्रधानमंत्री मोदी शिमला रेलवे स्टेशन की बर्फबारी से काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने शिमला-कालका रेलखंड पर हुई बर्फबारी की कई तस्वीरें भी अपने फेसबुक से शेयर की हैं। मोदी ने जो लुभावनी झलकियां शेयर की हैं उसमें शिमला रेलवे स्टेशन पर पड़ी बर्फबारी नजर आ रही है। इसके अतिरिक्त शिमला कालका रेलखंड पर बर्फबारी में रेल जाती हुई भी नजर आ रही है।

गौरतलब है कि शिमला में जनवरी महीने में खूब बर्फबारी हुई है। प्रदेश में सप्ताह और इस सप्ताह में लगातार बर्फबारी हुई है जिससे यहां पर्यटन कारोबार में उछाल आया है।