प्योंगयांग, 27 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी पाबंदियों को ठेंगा दिखाते हुए उत्तर कोरिया ने इस वर्ष छठा मिसाइल परीक्षण कर लिया है। गुरुवार सुबह जापान सागर में उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर अमेरिका को खुली चुनौती दी है।
उत्तर कोरिया इस साल अब तक छह मिसाइल परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया ने इस साल छह जनवरी को पहला मिसाइल परीक्षण किया था। इसके बाद 11 जनवरी और 17 जनवरी को बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण किये गए थे। इस साल के पहले मिसाइल परीक्षण को उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण बताया था लेकिन दक्षिण कोरिया ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब दक्षिण कोरियाई सेना ने पुष्टि कर दी है कि उत्तर कोरिया हाइपरसोनिक मिसाइल दागने में सक्षम हो गया है।
उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र संघ से उत्तर कोरिया पर पाबंदी लगाने को कहा था, किन्तु रूस और चीन ने अमेरिकी प्रयासों पर पानी फेर दिया था। इसके बाद अमेरिका ने पिछले हफ्ते एकतरफा प्रतिबंध लगाते हुए आठ प्रतिष्ठानों को काली सूची में डाल दिया था। इन छह उत्तर कोरियाई और दो रूसी प्रतिष्ठानों पर चीन से परीक्षण कार्यक्रमों के लिए सामान खरीदने का आरोप लगाया गया था।
उत्तर कोरिया इस तरह के मिसाइल परीक्षण करके अमेरिका को खुली चुनौती दे रहा है। उत्तर कोरिया ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अमेरिका पाबंदियों से डरने वाला नहीं है और अपना परमाणु कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। इस बीच उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की समीक्षा भी कर रहा है।