मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। भिवंडी शहर के टेभिवली गांव में कोयले से भरा ट्रक अचानक झुग्गी (झोपड़ी) पर गिर जाने से 3 सगी बहनों की मौत हो गई। भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस ने इस मामले में ईट-भट्ठा मालिक गोपीनाथ मढ़वी व मैनेजर सुरेश पाटिल को गिरफ्तार करके गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन दोनों को 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
भिवंडी के टेंभिवली इलाके मेंगोपीनाथ मढ़वी का ईट-भट्ठा है। इसके पास ही मजदूर बलराम वलवी अपनी 4 बेटियों व पत्नी सहित झोपड़ी में रहता था। घटनास्थल पर ईट-भट्ठा के लिए कोयले का ट्रक आया था। घटना के समय संयोग से बलराम बलवी शौच के लिए बाहर गया था और उसकी पत्नी छोटी बेटी को लेकर घर के बाहर खाना बना रही थी। कोयला उतारते समय अचानक ट्रक झोपड़ी पर पलट गया जिससे झोपड़ी में सो रही तीन बेटियों लावण्या (7), अमीषा (6) व प्रीती (2) की मौत हो गई। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो फरार आरोपितों को पुलिस ढूंढ रही है।