नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राजधानी दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का स्वागत किया है। कैट ने गुरुवार को जारी बयान में दिल्ली में लागू कोरोना प्रतिबंधों ऑड-ईवन सिस्टम और वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का स्वागत किया है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ऑड-ईवन सिस्टम और वीकेंड कर्फ्यू को वापस लेने से दिल्ली में कारोबार के हालात बहुत हद तक सामान्य हो जायेंगे, जिससे व्यापार को अब पुनर्जीवित किया जा सकेगा। हालांकि, कोरोना प्रतिबंधों की वजहों से कारोबार में आई मंदी से बाहर आने में अभी वक्त लगेगा।
खंडेलवाल ने कहा कि चूंकि पिछले 25 दिनों में दिल्ली सहित देशभर के व्यापार को लगभग 70 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसलिए दिल्ली के व्यापारियों के लिए प्रतिबंधों को हटाए जाने का कदम राहत भरा होगा।कैट महामंत्री ने कहा कि व्यापारी वर्ग पूरी ईमानदारी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पहले की तरह जारी रखेगा।