गुवाहाटी, 27 जनवरी (हि.स.)। असम में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। हालांकि, इसके पीछे जांच में कमी को भी एक कारण बताया जा रहा है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज भी तीन हजार से अधिक नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। आज सर्वाधिक 20 मरीजों की मौत हुई है, जबकि चार हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में प्रतिदिन कोरोना के सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3,677 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 768, कामरूप (ग्रामीण) में 180, ग्वालपारा में 175 और गोलाघाट में 168 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में पॉजविटी रेट 08.28 प्रतिशत दर्ज हुई है।
राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या सात लाख आठ हजार 530 पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 65 हजार 629 हो गयी है। आज कुल 4,545 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 93.95 प्रतिशत दर्ज हुई है।
इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 35,175 पहुंच गयी है। राज्य में अब तक छह हजार 379 मरीजों की मौत हुई है। आज राज्य में 20 मरीजों की मौत हुई है। उदालगुरी में तीन, बिश्वनाथ में दो, दरंग में दो, करीमगंज में दो, शोणितपुर में दो, तिनसुकिया में दो, बरपेटा में एक, कछार में एक, डिब्रूगढ़ में एक, कामरूप (मेट्रो) में एक कामरूप (ग्रामीण) में एक, कार्बी आंगलोंग में एक और मोरीगांव जिला में एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में कुल दो करोड़ 77 लाख 19 हजार 45 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। गुरुवार के दिन कुल 44,389 लोगों की जांच की गयी।