उप्र : रायबरेली में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत

कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा

रायबरेली, 26 जनवरी (हि.स.)। जनपद में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटनाक्रम की जांच के लिए आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी जनपद पहुंच गई हैं।

यह घटना जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है, जहां मंगलवार देर शाम कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी थी। कुछ देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंटी (45) निवासी पूरे छत्ता, पंकज सिंह पुत्र अशोक निवासी पहाड़पुर, चंद्रपाल पुत्र बलाऊ पहाड़पुर, कासिम निवासी थुलवसा, बचाई पुत्र दुजई निवासी लोध्वमऊ, कल्लू पुत्र बुधई निवासी बहादुर नगर महराजगंज हैं।

करीब आधा दर्जन लोगों की हालत अभी भी खराब है। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है और जांच की जा रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंचीं और घटना का जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *