जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हुए, त्रिपुरा में सीमा पार से अवैध घुसपैठ बढ़ी

अगरतला, 25 जनवरी (हि.स.)। जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हुए हैं त्रिपुरा में सीमा पार से अवैध घुसपैठ बढ़ी है। 2021 में बांग्लादेश से त्रिपुरा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 221 लोगों को बीएसएफ ने पकड़ा था। इसकी तुलना में 2020 में कुल 128 अवैध घुसपैठिए पकड़े गए। बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के आईजी सुशांत कुमार नाथ ने सालाना संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।


उन्होंने दावा किया कि सीमा पर कड़ी निगरानी के कारण 2021 में बीएसएफ ने लगभग 35.64 करोड़ रुपये की अवैध नशीले पदार्थ के साथ अन्य अवैध पदार्थ बरामद किया है। साथ ही एक साल में 45 लाख 7 हजार 39 गांजा के पौधे को नष्ट किए गये हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 24 करोड़ 14 लाख 75 हजार रुपये है।


उन्होंने कहा सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए बीएसएफ सुरक्षा मुहैया करा रही है। इसलिए 2021 में 88417 याबा टैबलेट, 13,206.99 किलो सूखा गांजा, 48,200 बोतल फेंसिडिल, 8939 बोतल बिदेशी शराब के अलावा 2422 मवेशी, 16165 कपड़े और अन्य अवैध ड्रग्स बरामद किए गए। उन्होंने दावा किया कि बरामद वस्तुओं का बाजार मूल्य लगभग 35.64 करोड़ रुपये था।


उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 45 लाख 8 हजार 39 गांजा के पौधे नष्ट किए गए हैं। इतना ही नहीं 2021 में छह एनएलएफटी उग्रवादी ने बीएसएफ के सामने सरेंडर किया था।


उन्होंने कहा कि सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया है। एक साल में, 97 बांग्लादेशी नागरिकों, 118 भारतीय नागरिकों और छह विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि 2020 में 128 अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।


बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के आईजी के मुताबिक 2021 में सीमा पर अधूरे रह गए तार की बाड़ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। 8 जगहों पर सिंगल रो फेंसिंग का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही 44 नालों और पुलिया को लोहे के गेट से बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं 24 जगहों पर 95 स्मार्ट सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं।


उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीकाकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 19495 जवानों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 19300 जवानों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है। इसी तरह 4083 जबान बूस्टर डोज ले चुके हैं। वहीं जवानों के परिवार के 1210 सदस्यों ने पहली और 1005 सदस्यों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। 15 से 18 साल के 88 बच्चो को टीका लगाया गया है।


इधर, त्रिपुरा के बीएसएफ जवान भी पांच राज्यों के चुनावों में सुरक्षा के प्रभारी होंगे। त्रिपुरा में फिलहाल बीएसएफ की 18 बटालियन हैं। बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के आईजी सुशांत कुमार नाथ ने आश्वासन दिया कि अगर बीएसएफ जवान चुनाव के लिए त्रिपुरा छोड़ देते हैं, तो राज्य की सुरक्षा के साथ कोई समस्या नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *