महाराष्ट्र में मिले 33,914 नए कोरोना संक्रमित, 86 की मौत

मुंबई, 25 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में मंगलवार को 33914 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 86 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 302923 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 22185 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 5673 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 30500 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अबतक 73684359 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7569425 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7120436 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अबतक 142237 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.07 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है।

राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *