नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि पिछले पांच वर्षों (भाजपा शासन काल) के दौरान राज्य हर क्षेत्र में विकास के मानदंड स्थापित कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है। इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है। उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की वे ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। उनकी कामना है कि प्रगति और समृद्धि के नित नए मानदंड गढ़ रहे इस प्रदेश की विकास यात्रा ऐसे ही निरंतर जारी रहे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 73वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दी गई शुभकामना संदेश को रिट्वीट भी किया है।