गोवा, 24 जनवरी (हि.स.)। गोल करने के कई मौके चूकने के कारण एटीके मोहन बगान रविवार रात फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मैच में ओडिशा एफसी के साथ गोलरहित ड्रा खेलने पर मजबूर हुआ।
कोच जुआन फेर्रांडो की टीम बगान 10 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और वो सातवें स्थान पर बनी हुई है। बगान ने चार मैच जीत हैं और चार ड्रा खेले हैं। वहीं, ओडिसा 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर बरकरार है। कोच किनो गार्सिया की टीम ओडिशा ने पांच मैच जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं।
अंक बांटने की वजह से बगान अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में स्थान बनाने से चूक गई। वैसे, मैच में कोलकाता की टीम की तरफ से 17 शॉट्स लगाए गए लेकिन लक्ष्य की तरफ छह ही लगे, जिन्हें ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह और डिफेंस ने नाकाम किया। वहीं, ओडिशा की ओर से 13 शॉट्स में से मात्र तीन ही लक्ष्य की तरफ दागे गए। ओडिशा के मिडफील्डर थोइबा सिंह को मिडफील्ड पर दमदार खेल देखने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।