दुबई, 24 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है।। आजम ने भले ही 2021 में केवल छह एकदिवसीय मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने इस साल पाकिस्तान द्वारा खेली गई दो श्रृंखलाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वह देश के लिए 228 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की श्रृंखला जीत में दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने शतक लगाया था और अंतिम एकदिवसीय मैच में उन्होंने 82 गेंदों में 94 रन बनाकर जीत की नींव रखी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 177 रन बनाए थे। इस साल आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में आया था, हालांकि इस मैच में भी पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 331 रन बनाए, जिसमें अकेले बाबर के आधे रन थे। बाबर ने इस मैच में 158 रनों की पारी खेली। जो उनका अब तक का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर था।
दुर्भाग्य से पाकिस्तान के लिए, जेम्स विंस और लुईस ग्रेगरी ने छठे विकेट के लिए 129 रन की शानदार साझेदारी कर इंग्लिश टीम को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी।