-6116 मरीजों ने दी कोरोना को मात
गुवाहाटी, 24 जनवरी (हि.स.)। असम में कोरोना के संक्रमण की संख्या में काफी कमी दर्ज हुई है। हालांकि, इस कमी के पीछे कम संख्या में लोगों की जांच होना बताया गया है। राज्य में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही थी, लेकिन रविवार के दिन महज 16 हजार से कुछ अधिक लोगों की जांच की गयी, जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में काफी कमी दर्ज हुई है। वहीं, सबसे अधिक नये कोरोना मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में ही सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीती देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,277 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 7771, डिब्रूगढ़ में 140, जोरहाट में 111 और मोरीगांव में 84 नये मरीज सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 92 हजार 811 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 41 हजार 147 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 6,118 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 92.57 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में पॉजटिवीटी दर 12.57 पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 41,816 हो गयी है। राज्य में अब तक छह हजार 301 मरीजों की मौत हुई है। राज्य पिछले 24 घंटों के दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें डिब्रूगढ़ में तीन, तिनसुकिया में तीन, जोरहाट में दो, कामरूप (मेट्रो) में दो, करीमगंज में एक, कोकराझार में एक और शोणितपुर जिला में एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में कुल दो करोड़ 75 लाख 54 हजार 747 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 18,117 लोगों की जांच की गयी। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नयी एसओपी जारी किया है।