खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा दूसरे दिन भी बंद

जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के बावजूद मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। लगातार खराब मौसम के चलते दूसरे दिन भी हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से बंद रही। बैटरी कार मार्ग पर बीती रात देवी द्वार क्षेत्र में हुए भूस्खलन के कारण यह महत्वपूर्ण मार्ग दूसरे दिन भी लगातार बंद रहा।

भारी भूस्खलन के कारण मार्ग पर बने शेड को भी नुकसान पहुंचा है। श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के साथ ही जेसीबी मशीन ने मलवा आदि हटाकर मार्ग को साफ कर दिया है लेकिन लगातार जारी खराब मौसम के चलते फिलहाल यह महत्वपूर्ण मार्ग श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद रखा गया है। इसके साथ ही बैटरी सेवा भी पूरी तरह से बंद है। दूसरी ओर मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्ध हो रही है। श्रद्धालु सेवा का लाभ उठाते हुए भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। वर्तमान में पारंपरिक मार्ग से मां वैष्णो देवी यात्रा लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *