फर्जी आधार कार्ड या वोटर कार्ड बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये : जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़, 23 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ नितिन बंसल की अध्यक्षता में रविवार को कैम्प कार्यालय सभागार में निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्रों में फर्जी आधार कार्ड या वोटर कार्ड बनाये जाने की यदि शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक्सपेन्डिचर, आयोग द्वारा विकसित एप, वोटर लिस्ट, पोलिंग स्टेशन बिन्दुओं पर समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजनैतिक दलों को जनसभा के लिये परमिशन अपनी सुविधा के अनुसार सहायक निर्वाचन अधिकारियों को कार्य विभाजन कर दें, जिससे निर्वाचन सम्बन्धी कार्य समय से किये जा सके। सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय बनाकर निर्वाचन के सभी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

जिलाधिकारी ने बूथों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि बूथों का एआरओ अपने स्तर से निरीक्षण कर लें और वहां पर रैम्प, बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण को गम्भीरता से लेते हुये निर्देश दिया कि निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें सी-विजिल एप या आयोग के स्तर से प्राप्त हो रही है उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। अबसेन्टी वोटर की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि बीएलओ किसी भी बूथ पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति 12डी फार्म भरने से वंचित न रह जाये।

25 जनवरी 2022 को मतदाता दिवस को लेकर निर्देश दिया कि सभी विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय एवं सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता दिवस का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *