जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 6,568 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि ताजा मामलों में से जम्मू संभाग से 1,754 और कश्मीर घाटी से 4,499 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 97 हजार 202 तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में कोरोना वायरस से सात मौतें हुई हैं जिससे प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,605 हो चुकी है।
इसके साथ ही रविवार को कोरोना से 2,493 लोग ठीक होकर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अपने घरों को लौट गए। राज्य में अब तक 3 लाख 49 हजार 731 लोग ठीक हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 42,866 हो गई है।