नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत आग लगने से हुयी जनहानि पर दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों और घायलों के लिये अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग में शनिवार को सुबह आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गये।