मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। मशहूर गायिका भारतरत्न लता मंगेशकर (92) के स्वास्थ्य मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस तरह की जानकारी मंगेशकर परिवार की प्रवक्ता अनुषा अय्यर ने दी है।
अनुषा अय्यर ने बताया कि लता मंगेशकर की हालत पिछले दो सप्ताह से स्थिर बनी हुई थी लेकिन शुक्रवार की रात से सुधार होना शुरू हो गया है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ. प्रतीत समदानी के नेतृत्व मेडिकल टीम लता दीदी का आईसीयू में उपचार कर रही है। उन्होंने मीडिया से लता दीदी के बारे में भ्रामक खबर प्रसारित न करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि लता दीदी को दो सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में ही लता मंगेशकर को निमोनिया होने का पता चला था। तब से ही उनका इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू युनिट में इलाज जारी है। डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा कि लता मंगेशकर की उम्र अधिक होने से उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।