नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल का मुनाफा सलाना आधार पर 41.5 फीसदी बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 1,91,271 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट (मुनाफा) 41.5 फीसदी का उछाल आया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 13,101 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 41.5 फीसदी बढ़ा और इस दौरान तेल, खुदरा तथा दूरसंचार व्यवसायों का प्रदर्शन अच्छा रहा।
आरआईएल के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 1.28 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.91 लाख करोड़ रुपये हो गई।
बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 3,615 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी को इस तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला।