नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को पूरे देश के लिए खुशखबरी बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत की आजादी के लिए सब कुछ दिया।
शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज घोषणा की है कि नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूरे देश के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। यह महान नेताजी को एक उचित श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए सब कुछ दिया।”
उन्होंने आगे कहा,”नेताजी भारत की सच्ची ताकत और संकल्प के प्रतीक हैं। भारत के वीर सपूत के अमर योगदान को भुलाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”
उल्लेखनीय कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का एलान किया।