अमेरिका-कनाडा सीमा पर ठंड से नवजात सहित चार की मौत, विदेश मंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर गहरे दुख का इजहार किया है। मृतकों में एक नवजात शिशु भी है।

विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका स्थित भारत के राजदूत और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त से कहा गया है कि वे इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।

यह दर्दनाक हादसा अमेरिका-कनाडा सीमा पर कनाडा सीमा के भीतर हुआ। यहां चार भारतीय बेहद सर्द मौसम की चपेट में आ गए। कनाडा की रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सीमा पर एमर्सन क्षेत्र में चार लोगों के शव मिले हैं। इनमें दो व्यस्क, एक किशोर और एक नवजात शामिल है।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार कुछ लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के आरोप में हाल ही में हिरासत में लिया गया था। इनके पास नवजात शिशु के कपड़े थे लेकिन दल में कोई शिशु नहीं था। इस सुराग के आधार पर सीमा के दोनों ओर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें इस अभागे परिवार के सदस्यों के शव बरामद हुए।

मृतक एक भारतीय परिवार से थे। वे कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। उस समय क्षेत्र में तापमान जमाव बिन्दु से 35 डिग्री सेल्सियस कम था। घटना को मानव तस्करी का मामला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *