नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 60 हजार के नीचे आकर 59,967 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29 अंक की गिरावट के साथ 17,914 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
फिलहाल 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 371.30 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 59,727.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके 30 शेयरों में से 14 शेयर गिरावट और 16 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डी शामिल हैं। इसी तरह निफ्टी भी 100.65 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,837.75 के स्तर पर ट्रेंड हो रहा है। इसके 50 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त में और 23 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5,24,647.66 करोड़ रुपये घट चुकी है। एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को यह 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी नुकसान में रहा था। वहीं, निफ्टी भी बुधवार को 175 अंक गिरकर 17,938 के स्तर पर बंद हुआ था।