उत्तराखंडः भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 10 नये चेहरों को टिकट

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये गुरूवार को 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिये पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 5 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी ने 10 सीटों पर नये चेहरों को मौका दिया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।

उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- पुरोला (एससी)-दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री-केदार सिंह रावत, गंगोत्री-सुरेश चौहान, बद्रीनाथ-महेन्द्र भट्ट, थराली (एससी)- भोपाल राम टमटा, कर्णप्रयाग- अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग- भरत सिंह चौधरी, घनसाली (एससी)- शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग- विनोद कंडारी, प्रतापनगर- विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई, धनोल्टी- प्रीतम सिंह पंवार, चकराता- रामशरण नौटियाल, विकासनगर- मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर-सहदेव सिंह पुंडीर, धरमपुर-विनोद चमोली, रायपुर-उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड (एससी)- खजाना दास, देहरादून कैंट- सविता कपूर, मसूरी-गणेश जोशी, ऋषिकेश- प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार-मदन कौशिक, बीएचईएल रानीपुर- आदेश चौहान, ज्वालापुर (एससी)- सुरोश राठौर, भगवानपुर (एससी)- मास्टर सत्यपाल, रूड़की-प्रदीप बत्रा, खानपुर-कुंवरानी देवयानी, मैंगलौर-दिनेश पंवार, लक्सर- संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण-स्वामी यतीश्वरानंद, यमकेश्वर रेणू बिष्ट, पौड़ी (एससी)-राजू कुमार पोरी, श्रीनगर- डॉ धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल-सतपाल महाराज, लैंसडाउन-दिलीप सिंह रावत,धारचूला- धन सिंह धामी, डीडीहाट- बिशन सिंह चुफाल, पिथोरागढ़- चंद्रा पंत, गंगोलीहाट (एससी)-फकीर राम टमटा, कपकोट-सुरेश गरिया, बागेश्वर (एससी)- चंदनराम दास, द्वाराघाट-अनिल शाही, सल्ट- महेश जीना, सोमेश्वर (एससी)- रेखा आर्य, अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा, लोहाघाट, पूरन सिंह फरत्याल, चंपावत-कैलाश गहतोड़ी, भीमताल-राम सिंह कैरा, नैनीताल (एससी)- सरिता आर्य, कालाढुंगी- बंसीधर भगत, रामनगर-दीवान सिंह बिष्ट, जसपुर- डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, काशीपुर- त्रिलोक सिंह चीमा, बाजपुर (एससी)-राजेश कुमार, गदरपुर-अरविंद पांडेय, किच्छा-राजेश शुक्ला,सितारगंज-सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता (एसटी)-डॉा प्रेम सिंह राणा और खटीमा से मुख्ययमंत्री पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार घोषित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *