अजमेर, 20 जनवरी(हि.स.)। 34 वीं अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता महिला वर्ग में डीएवी कॉलेज की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। शुक्रवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर सोफिया महाविद्यालय से दयानंद महाविद्यालय अजमेर की टीम का सेमीफाइनल मैच आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर एसएमएम गवर्नमेंट कॉलेज भीलवाड़ा व दयानंद महाविद्यालय के बीच मैंच आयोजित किया गया। मैच में टॉस जीते हुए दयानंद महाविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दयानंद महाविद्यालय की टीम ने 17 ओवर में 195 रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीम को लक्ष्य दिया। दयानंद महाविद्यालय की टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त किया जिसमें श्रद्धा ने 50 बॉल पर 10 चौके लगाकर 63 रन बनाए। राम नेरी ने 15 बॉल पर 17 रन का योगदान दिया गंगा कुमारी ने 16 बॉल पर 19 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एस एम एम भीलवाड़ा की ओर से खिलाड़ी सुमन, पूजा और देवकन्या ने एक— एक विकेट अर्जित किए। एसएमएम राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 70 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए और दयानंद महाविद्यालय की टीम 125 रन से विजेता रही। खिलाड़ी श्रद्धा ने पांच विकेट, मोरेन कुमारी ने दो विकेट साक्षी ने एक, गंगा कुमारी ने दो विकेट लेकर एसएमएम भीलवाड़ा के खिलाड़ियों को जल्दी ही वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया ।