मेलबर्न, 19 जनवरी (हि.स.)। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने मेलबर्न पार्क में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के यानिक हनफमैन को शिकस्त दी।
वर्ष 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन नडाल ने दो घंटे 42 मिनट तक चले मैच में जर्मन क्वालीफायर हनफमैन को 6-2, 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
अगस्त के मध्य से अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 126वें नंबर के खिलाड़ी को आसानी से शिकस्त दी। नडाल ने अपने भारी ग्राउंडस्ट्रोक का इस्तेमाल किया, जिसका हनफमैन के पास कोई जवाब नहीं था। तीसरे दौर में नडाल का सामना ओलंपिक रजत पदक विजेता करेन खाचानोव और बेंजामिन बोन्जी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।