नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जनवरी को प्रसारित होने वाले अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए नागरिकों से उनके सुझाव आमंत्रित किये हैं। यह ‘मन की बात’ का 85 वां जबकि 2022 का पहला कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “इसी महीने 30 तारीख को 2022 का पहला मन की बात होगा। मुझे यकीन है कि प्रेरक जीवन की कहानियों और विषयों के संदर्भ में आपके पास साझा करने के लिए बहुत कुछ है। उन्हें @mygovindia या NaMo ऐप पर शेयर करें। 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी प्रसारित होता है।