नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ गुरुवार को संयुक्त रूप से मॉरीशस में भारत-सहायता प्राप्त सामाजिक आवास परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेता मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और आठ मेगावाट सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। दोनों का निर्माण भारत की विकास कार्यों संबंधी सहायता हो रहा है। इसके अलावा इस दौरान मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए मॉरीशस को 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता और लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।