पणजी, 19 जनवरी (हि.स.)। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है। दोनों पार्टियां मिलकर गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।
एनसीपी नेता शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बुधवार को पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गोवा में शिवसेना और राकांपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दोनों दल अगले दो दिनों में अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी शिवसेना और एनसीपी की वजह से सत्ता में है, लेकिन गोवा में हमें कांग्रेस की जिद के कारण उनसे अलग होकर लड़ना है।
राउत ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ी जाएगी। हम यह नहीं देखेंगे कि गोवा में हमारे सामने कौन सी पार्टी है। बतौर राऊत गोवा चुनाव में कांग्रेस पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन शिवसेना और राकांपा गठबंधन चाहती थी। राउत ने अफसोस जताया कि महाराष्ट्र की तरह गोवा में तीनों पार्टियां इकठ्ठा नहीं हो पाई।