मंडी, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी तीन लोग अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को इन लोगों ने ठेके की बजाय अवैध तौर पर मिलने वाली शराब खरीद कर पी थी। 18 जनवरी को इन लोगों को इससे जब शारीरिक तौर पर परेशानी हुई तो इनमें से दो लोगों को परिजनों ने सुंदरनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि हालत गंभीर होने पर उन्हें नेरचौक मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया। बुधवार को तड़के वहां उनका निधन हो गया। जहरीला शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विभिन्न धाराओं में सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक दर्जन और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। देसी व अंग्रेजी शराब के 56 बाक्स भी जब्त किए हैं। आस पास के इलाके से खाली बोतलें व अन्य सामग्री को भी पुलिस ने जब्त करके जांच शुरू की है। शुरूआती जांच में पुलिस ने पाया है कि इन लोगों ने सलापड़ से चंडीगढ़ से सप्लाई होने वाली 999 पावर स्टार फाइन विस्की व संसारपुर टैरस में बनने वाली देसी ब्रांड संतरा शराब खरीद कर पी थी। पुलिस की फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच कर सैंपल एकत्रित किए। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एसआईटी में एसपी कांगड़ा कुशल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी क्राइम सीआईडी वीरेंद्र कालिया को भी शामिल किया गया है। यह एसआईटी शराब पीने से पांच लोगों की मौत मामले में जांच करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजेगी।
शराब पीकर मरने वालों की शिनाख्त चेत राम पुत्र चिमनू राम गांव सलापड़ (47), सुदेश कुमार पुत्र हेम चंद गांव सलापड़ (49), लाल सिंह पुत्र मनी राम गांव सुदाहन (55), काला राम पुत्र संजू राम गांव कांगू (52) व रजनीश कुमार पुत्र प्रेम चंद गांव खरोटा कांगू के रूप में हुई है। यह सभी सुंदरनगर उपमंडल व सलापड़ और उसके आसपास के रहने वाले हैं। इसके अलावा भगत राम पुत्र गोकुल राम गांव मलठानी (42), रमन ठाकुर पुत्र कृष्ण गांव सलापड (40़), बीरबल पुत्र सुख राम गांव सलापड़ (42) और गनपत गांव कांगू शाामिल हैं।
घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने भी इलाके का दौरा किया। विधायक राकेश जमवाल व पूर्व विधायक सोहन लाल भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेंश रमोत्रा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
इधर, प्रशासन ने उपचाराधीन लोगों को 50 हजार रुपये की फौरी राहत तथा मरने वालों के परिजनों को आठ लाख रुपये देने का एलान किया है।
लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में चंडीगढ़ आदि जगहों से बड़ी मात्रा में शराब आती है, जिसका अवैध कारोबार होता है। इस मामले में प्रशासन व पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। यह अपनी तरह का पहला मामला मंडी जिले में है। जिसने शराब के अवैध कारोबार की पोल खोल दी है।