नारायण देबनाथ का निधन बांग्ला साहित्य के लिए बड़ी क्षति : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को विख्यात कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उनका जाना बांग्ला साहित्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट श्री नारायण देबनाथ के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जिन्होंने अमर काल्पनिक चरित्रों का निर्माण किया, जिन्होंने बच्चों और वयस्कों का समान रूप से मनोरंजन किया। उनका जाना बांग्ला साहित्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”