मुंबई, 18 जनवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र में मंगलवार को 1001 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 859 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में आज ओमिक्रोन का मामला नहीं मिला हैं जबकि अब तक कुल 1860 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।
राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में पाए गए कुल 1860 ओमिक्रोन संक्रमितों में 859 का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई में 656, पुणे शहर में 582, पिंपरी-चिंचवड़ में 114, नागपुर 116, सांगली 59, मीरा भायंदर में 52,ठाणे शहर में 50, पुणे ग्रामीण में 46 , अमरावती में 25, कोल्हापुर व औरंगाबाद में 19-19 , पनवेल में 18,सातारा में 14, नई मुंबई में 13, उस्मानाबाद व आकोला में 11-11, कल्याण -डोंबिवली में 7, बुलढ़ाणा व वसई -विरार में 6-6 ,भिवंडी निमाजपुर में 5, अहमदनगर में 4,नांदेड़ , उल्हासनगर, जालना, गोंदिया, नासिक व लातुर में 3-3, गडचिरोली, नंदूरबार , सोलापुर में 2-2, रायगढ,भंडारा व वर्धा में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए।