मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। बुली बाई एप मामले में मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार को आरोपित श्वेता सिंह, विशाल झा व मयंक रावत की जमानत याचिका पर निर्णय 20 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख दिया है।
बुली बाई एप मामले में आरोपित श्वेता सिंह, मयंक रावत व विशाल झा की जमानत याचिका पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हो रही थी। साइबर क्राइम पुलिस की ओर से पेश सरकारी वकील ने इन तीनों आरोपितों की जमानत का जोरदार तरीके से विरोध किया। सरकारी वकील ने कहा कि इन आरोपितों के सुल्ली डील्स एप में भी शामिल होने की जानकारी मिली है। इसी वजह से इन तीनों की इस मामले में जांच करना जरूरी है। सरकारी वकील ने कहा कि अगर इन तीनों आरोपितों को जमानत दी गई तो मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। इसके बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इन तीनों की जमानत पर निर्णय 20 जनवरी तक सुरक्षित रख दिया।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम महिलाओं की फोटो नीलामी मामले में इन तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।