गंगटोक, 18 जनवरी (हि.स.)। सिक्किम में कोरोना के नए मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। आज कोरोना के कुल 374 नए मरीज सामने आए हैं। इस बीमारी से दो संक्रमित लोगों की मौत हो गई। 214 लोग ठीक होकर सामान्य जीवन में लौट आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल 1556 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें 374 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों में पूर्वी जिले के 248, पश्चिम जिले के 71, दक्षिण जिले के 43 और उत्तर जिले के 12 शामिल हैं। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2157 हो गई है।
राज्य में दो और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 415 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 24 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 35 हजार 303 पहुंच गई है। अब तक 32 हजार 271 मरीज ठीक हो चुके हैं।