प्रधानमंत्री दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में देंगे भाषण

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रात 8:30 बजे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विश्व के हालात’विषय पर विशेष भाषण देंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार ऑनलाइन होने वाला यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 17 से 21 जनवरी तक चलेगा। इसे जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो,यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई राष्ट्राध्यक्ष भी संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के शीर्ष नेता, अंतरराष्ट्रीय संगठन और नागरिक समाज के लोग भी भाग लेंगे। वे सभी दुनिया के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और उनसे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *