पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को बताया सच्चा लीडर

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए कोहली ने यह घोषणा की। ऐसे में कोहली अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेलते दिखाई देंगे। उनके इस फैसले के बाद हर कोई उन्हें भारतीय टीम में कप्तान के रूप में दिए शानदार योगदान के लिए बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी विराट कोहली को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने विराट को एक सच्चा लीडर बताया है।

मो. आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोहली भाई मेरे लिए आप ही क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे लीडर हैं, क्योंकि आप युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर ऐसे ही रॉक करते रहें।

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने भारत को घरेलू और विदेशी दौरों पर यादगार जीत दिलाई हैं। वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई की, जिसमें 40 में जीत दर्ज की और 17 मैच गंवाए, 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। बतौर टेस्ट कप्तान उनका जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा। उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

टेस्ट कप्तान के रूप में 33 वर्षीय कोहली ने 20 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 54.80 की शानदार औसत से 5,864 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *